अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2’ के सामने फिर 13 साल पहले जैसी मुसीबत खड़ी हुई



एमपी नाउ डेस्क


Son Of Sardaar 2 Struggles To Get Screens: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की मुसीबतें कम होने की बजाये लगातार बढ़ रही हैं, पहले तो सैयारा की सफलता के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा तो अब मिली सुचना के मुताबिक नई रिलीज डेट पर भी फिल्म के मेकर्स और डिस्टीबयूटर्स के बीच फिल्म को मिलने वाली स्कीन को लेकर विवाद चल रहा है। 

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 के लीड एक्टर अजय देवगन और मेकर्स जहां अपनी नई फिल्म के लिये थियेटर्स डिस्टीबयूटर्स से शों टाइम का 60% की मांग कर रहे है। जिसे थियेटर्स डिस्टीबयूटर्स ने मानने से इनकार कर दिया हैं चुंकि सैयारा औऱ हाल में रिलीज एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर दर्शकों की रुचि बनी हुई है।


थियेटर्स डिस्टीबयूटर्स नई फिल्म को अधिक शो टाईम देकर रिश्क नही लेना चाहते वह भी तब, जब थियेटर्स के हॉल पहले ही लगी फिल्मों से मोटा मुनाफा कमा रही है। 

सन ऑफ सरदार के साथ 13 साल पहले भी खड़ी हो चुकी यह परेशानी 


अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के पहले इस फिल्म के पहले पार्ट के साथ भी कुछ ऐसी परेशानी खड़ी हो चुकी हैं, 2012 को जब सन ऑफ सरदार का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तब शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के सामने कम थियेटर्स स्कीन मिलने से बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। इस विवाद को लेकर अजय देवगन यशराज फिल्म्स के खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए थे, उन्होंने यशराज फिल्म्स के आरोप लगाते हुये कहा था कि यशराज फिल्म्स ने अपने प्रभाव औऱ पैसे का दुरुपयोग करते हुए ज्यादा थियेटर्स में लिये है हालांकि कोर्ट ने अजय देवगन के आरोपों को नकारते हुये यशराज फिल्म्स के पक्ष में फैसला सुनाया था। 

यशराज फिल्म्स ने फिर खड़ी की सन ऑफ सरदार के लिये मुसीबत


जहां 13 साल पहले सन ऑफ सरदार के लिये यशराज फिल्म्स की ‘जब तक है जान' ने मुसीबतें खड़ी की थी, वही एक बार फिर यशराज फिल्म्स की नई फिल्म सैयारा ने अजय देवगन के लिये मुसीबत खड़ी की है, पहले तो फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा तो वही अब मन मुताबिक शो टाईम के लिये डिस्टीबयूटर्स के सामने मिन्नतें करनी पड रही है। रिपोर्ट की माने तो थियेटर्स डिस्टीबयूटर्स और मेकर्स के बीच जो भी समझौता होता है उसकी जानकारी 31 जुलाई तक बिल्कुल साफ हो जायेगी। सन ऑफ सरदार 2 को मेकर्स की मांग के अनुरुप 60% शो टाईम उपल्बध करवाया जायेगा, यह फिर मेकर्स डिस्टीबयूटर्स की 35% वाली बात में हामी भर देते है।




अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu